Uncategorized सीएम राहत कोष में दी 75,700 की धनराशि May 6, 2021 Dainik Jayant Spread the love चमोली। तपोवन रैनी गांव में आपदा के दृष्टिगत आपदा प्रभावितों की सहायता हेतु उत्तराखण्ड सचिवालय में कार्यरत श्री बद्री-केदार ग्रुप के 26 सदस्यों द्वारा 75,700 की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान की गई है।