आरसेटी ने डेयरी फार्मिंग के तहत दी जानकारी
चम्पावत। एसबीआई आरसेटी चम्पावत की ओर से टुनकांडे में 10 दिवसीय डेयरी फार्मिग, वर्मी कंपोस्ट और षि उत्पादन प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है। प्रशिक्षण का शुभारंभ एबीडीओ एमसी परगांई, आरसेटी निदेशक आरपी टम्टा और ग्राम प्रधान संजय पांडेय ने किया। प्रशिक्षण में आरेटी निदेशक टम्टा ने प्रशिक्षणार्थियों को आरसेटी की ओर से संचालित स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने सरकार की ओर चलाई जा रही योजना की जानकारी देकर श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार अपनाने को प्रेरित किया गया। ग्राम विकास अधिकारी सरिता जोशी ने एनआरएलएम के बारे में जानकारी दी। आरसेटी के फैकल्टी प्रकाश चन्द्र और राजेश पंत ने प्रशिक्षणार्थियों का नामांकन और रजिस्ट्रेशन किया। इस दौरान डेयरी फार्मिंग, वर्मी कंपोस्ट, पशुपालन, षि संबंधी आदि की विस्तृत जानकारी दी।