उत्तराखंड

नव वर्ष पर आरएसएस ने सितारगंज में निकाला पथ संचलन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर।नव वर्ष व नव संवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने जीआईसी से पथ संचलन निकाला। मंगलवार की सुबह 10 बजे से आरएसएस प्रांत कार्यवाह ड शैलेंद्र ने बौद्विक सत्र में स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक ड केशव राव बलिराम हेडगेवार के बारे में बताते हुए 100 वर्ष के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में सभी प्रकार की बुराइयों को समाप्त करने के लिए स्वयंसेवक जुटे हैं। आज सनातन धर्म में विश्वभर में स्वीकार्यकर्ता बनी है। पथ संचलन में सितारगंज, शक्तिफार्म, नानकमत्ता क्षेत्र के शामिल स्वयंसेवकों का नगर के विभिन्न मार्गों में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। नगर को तोरण द्वारों से सजाया गया। स्वयंसेवक अनुशासित तरीके से सड़क के एक ओर चल रहे थे। दूसरी ओर यातायात सुचारू रहा। यहां ,जिला प्रचारक जितेंद्र, नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव, नगर प्रचारकाषभ, हुकुम चंद्र, पवन बिंद, संतोष मिश्रा, संतोष गप्ता, सुरेश जोशी, अनिल मित्तल, अनिल गर्ग, विनय गुप्ता, मोहित तिवारी, मयंक, रुबल गोयल, मदन जलाल, आशीष पाण्डे, कमल जिंदल, आदेश ठाकुर, महेश मित्तल, पवन बड़सीवाल, हेमंत बोरा, नवीन भट्ट, अनमोल मण्डल, वीरेंद्र तिवारी, ड प्रेम सिंह टुरना, ड संदीप मिश्रा, विजय सलूजा, आदेश चौहान मौजूद रहे। इधर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रतिनिधि उमांशकर दुबे, सुरेश जैन, रतन लाल गुप्ता समेत, जया जोशी, धर्मा देवी, सुमन राय, पंकज गहतोड़ी समेत नगर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस दौरान कोतवाल भूपेंद्र सिंह बूजवाल के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!