चमोली : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने गुरुवार को गैरसैंण नगर में पथ संचालन किया। सरस्वती शिशु मंदिर से पथ संचलन शुरू हुआ। डाक बंगला, तहसील रोड, जीएमवीएन, गैरसैंण तिराहा तक पथ संचलन हुआ। पथ संचालन का नेतृत्व सह प्रांत प्रचारक चंद्र शेखर भट्ट कर रहे थे। पथ संचलन में जिला संघ चालक दिगंबर, रामचंद्र गौड़, मंगल नारायण, पीबी शर्मा, पृथ्वी बिष्ट, संजय रावत, महावीर रावत, मनवर राणा, राहुल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)