आरटीई कोटे के तहत 15 अप्रैल तक करें आवेदन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उप शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों को आरटीई कोटे के तहत निर्धारित अन्तिम तिथि 15 अपै्रल तक आवेदन जमा करने, 29 अप्रैल तक आवेदन पत्रों एवं संलग्कों की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि किसी विद्यालय में सीटों की संख्या से आवेदन अधिक होने पर 30 अप्रैल को लाटरी द्वारा प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा।
ब्लॉक संसाधन केन्द्र सुखरौ कोटद्वार में उप शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालकों एवं प्रधानाचार्यों की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। उप शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने आगामी सत्र 2021-22 के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सबसे छोटी कक्षा में प्रवेश हेतु क्षेत्र निजी विद्यालयों के संचालकों से उपलब्ध कुल सीटों एवं प्रवेश हेतु 25 प्रतिशत कोटे के तहत आरक्षित सीटों की स्थिति के सम्बन्ध में घोषणा पत्र तत्काल उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी शिक्षा सत्र हेतु राज्य स्तर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आवेदन पत्र 22 मार्च 2021 से विद्यालय स्तर पर जमा कराने हेतु निर्देश विद्यालय प्रधानाचार्यों को दिये। साथ ही विद्यालय परिक्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे या मान्यता समाप्त हो चुके विद्यालयों को तत्काल नवीन मान्यता अथवा पूर्व मान्यता के नवीनीकरण की कार्यवाही तुरन्त प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उप शिक्षा अधिकारी ने वर्ष 2020-21 तक आरटीई के अन्तर्गत प्रवेशित बच्चों की प्रतिपूर्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में वर्षवार मांग पत्र भी तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश सभी विद्यालयों को दिये ताकि समय से छात्रों एवं विद्यालयों को धनराशि भुगतान करवाया जा सके। बैठक का संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती उमा बुड़ाकोटी ने किया।