कोटद्वार में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में प्रवेश के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। बिना निगेटिव रिपोर्ट के कोटद्वार में प्रवेश करना संभव नहीं है। पुलिस की टीम कौड़िया चेक पोस्ट पर मुश्तैदी के साथ तैनात है। पुलिस टीम हर आने वाले वाहनों पर नजर रख रही है। शनिवार को भी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से आने वाले पर्यटकों की आरटीपीसीआर निगेटिव चेक की गई, जो पर्यटक बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के आये थे उन्हें वापस भेजा गया।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में सिद्धबली, कण्वाश्रम, चरेख, लैंसडौन, ताड़केश्वर, खिूर्स सहित अनके पर्यटक स्थल है। कोविड कफ्र्यू में छूट मिलने के बाद दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में पर्यटक पौड़ी गढ़वाल आ रहे है। प्रशासन द्वारा पर्यटकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के पर्यटकों को कौड़िया चेक पोस्ट से अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। शनिवार को कौड़िया चेक पोस्ट पर पुलिस ने आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के पहुंचे पर्यटकों को वापस भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार और रविवार को बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की भीड़ अधिक रहती है, लेकिन किसी भी पर्यटक को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिस पर्यटक पर आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट होगी वह पर्यटक ही जिले में प्रवेश कर पाएगा।