आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के बिना कोटद्वार में नहीं मिला प्रवेश, भेजा वापस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में सिद्धबली, कण्वाश्रम, चरेख, लैंसडौन, ताड़केश्वर, खिूर्स सहित अनके पर्यटक स्थल है। कोविड कफ्र्यू में छूट मिलने के बाद दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में पर्यटक पौड़ी गढ़वाल आ रहे है। प्रशासन द्वारा पर्यटकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के पर्यटकों को कौड़िया चेक पोस्ट से अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। रविवार को कौड़िया चेक पोस्ट पर पुलिस ने आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के पहुंचे पर्यटकों को वापस भेज दिया। इसके साथ ही बिजनौर उत्तर प्रदेश से सिद्धबली के दर्शन को आ रहे सैकडों श्रद्धालुओं को भी वापस भेजा। वहीं, रिपोर्ट जांच के दौरान कौड़िया चेक पोस्ट पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा।
रविवार से गढ़वाल-बिजनौर सीमा पर स्थित कौड़िया चेकपोस्ट पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया। सीमा पर सुबह से पुलिस की अलग-अलग टीमें तैनात कर दी गई थी। बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट वाले पर्यटकों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। सीमा पर सैकड़ों बाहरी राज्यों के वाहनों को वापस लौटाया गया। कुछ पर्यटकों ने पुलिस की कार्रवाई का भी विरोध किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चल सकी। इस दौरान पर्यटकों के वाहनों की लगी भीड़ को नियंत्रित करने में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। सिद्धबली बाबा के दर्शन को ट्रैक्टरों से आ रहे कई पर्यटक पैदल ही शहर की ओर निकल पड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें चेक पोस्ट पर रोक लिया। आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखाने पर पुलिस ने श्रद्धालुओं को वापस लौटने को कहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार होने की वजह से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की भीड़ अधिक है, लेकिन किसी भी पर्यटक को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिस पर्यटक पर आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट होगी वह पर्यटक ही जिले में प्रवेश कर पाएगा।