कोटद्वार पुलिस ने सिद्धबली जनशाताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों की चेक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
दिल्ली से कोटद्वार आने वाली सिद्धबली जनशाताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों की बुधवार को कोटद्वार कोतवाली की बाजार चौकी पुलिस ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की। अधिकतर यात्री अपने साथ आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए थे, जबकि दो यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट न होने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर कौड़िया भेजा गया है।
बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंवार ने बताया कि बुधवार को रोजाना की तरह दिल्ली से आने वाली सिद्धबली जनशाताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों की आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट चेक की गई। इस दौरान अधिकतर यात्री अपनी-अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आए थे। बुधवार को दो यात्रियों के पास टेस्ट रिपोर्ट न होने के कारण उन्हें टेस्ट के लिए कौड़िया कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। बताया कि आवश्यकता पड़ने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *