विकासनगर)।पंजाब नेशनल बैंक साहिया में सोमवार को दस बजे बैंक खुलते ही ग्राहकों की भीड़ जुट गई, लेकिन स्टाफ नहीं पहुंचा। जिससे गुस्साए ग्राहकों ने बैंक के बाहर जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया। करीब साढ़े 12 बजे स्टाफ के पहुंचने पर भीड़ शांत हुई। दरअसल, साहिया क्षेत्र में सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक खुला था। इसलिए इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों के खाते पीएनबी में ही है। जिसके कारण बैंक में हमेशा भीड़ लगी रहती थी। दो दिन बाद जब सोमबार को बैंक खुला तो बैंक में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बैंक तो खुल गया, लेकिन स्टॉफ नहीं पहुंचा। जिससे 12 बजे तक वहां बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच गए। लेकिन तब तक भी वहां स्टाफ नहीं पहुंचा। जिसके बाद ग्राहकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने बैंक के बाहर जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया। करीब साढ़े बारह बजे स्टाफ पहुंचा तो ग्राहकों ने उनको जमकर खरी खोटी सुनाई। लोगों का कहना था कि बैंक कर्मचारी हमेशा लेट से बैंक आते हैं। जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि बैंक में कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है। प्रदर्शन करने वालों में वीरेंद्र सिंह, दिवान सिंह तोमर, संजय शर्मा, राजेन्द्र राय, कुन्दन सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोपालदास, गुमान सिंह, केशर सिंह, कुंवर सिंह, सीना सिंह, जमनी देवी, सुनीता देवी, राधा देवी, बीना देवी, प्रमिला देवी आदि मौजूद रहे।