मरीज की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा
रुद्रपुर। नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों पर परिजनों ने गलत उपचार से महिला की मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मृतक मरीज के परिजनों व डक्टरों के बीच वार्ता कराकर किसी तरह मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार, 22 जून को जगतपुरा मुखर्जी नगर वार्ड नंबर पांच निवासी लक्ष्मी रंग (53 वर्ष) की तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने उसे अवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि चिकित्सकों ने उसका सीटी स्कैन करवाया। पता चला कि उसके मस्तिष्क में बायीं ओर नस दबने से पैरालिसिस हो गया है। इसके बाद उसी दिन महिला का अपरेशन किया गया। रविवार को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन अस्पताल आ गए और चिकित्सकों पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। सूचना पर थाना ट्रांजिट र्केप पुलिस भी पहुंची। इसके बाद पुलिस ने चिकित्सकों और परिजनों की वार्ता कराई। चिकित्सक के समझाने के बाद परिजन शांत होकर और अस्पताल से शव लेने के लिए राजी हो गए। अस्पताल ने शव परिजनों को सौंप दिया। चिकित्सक ड़ रणवीर सोलंकी ने बताया कि रविवार की सुबह मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो तत्काल आईसीयू में ले जाया गया। इसी बीच मरीज को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।