प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान बिहार अब नहीं सहेगा : राकेश सिंह
पटना,। वैशाली जिले के पातेपुर में महागठबंधन की सभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मंच से कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किए जाने पर सोनपुर विधानसभा भाजपा नेता राकेश सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का अपमान बिहार अब नहीं सहेगा और यह उनकी और उनकी पार्टी की सोच और मानसिकता को दर्शाता है। राकेश सिंह ने कहा, “जिस तरह से यह लोग माहौल बना रहे हैं और सभा में गाली-गलौज किया जा रहा है, यह कतई भी बर्दाश्त योग्य नहीं है। अगर अभी बिना सरकार बने यह हाल है, तो सरकार बनने के बाद क्या होगा, यह बिहार की जनता पूरी तरह समझ चुकी है।”
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के नेता अपने घर के लोगों का भी सम्मान नहीं कर पा रहे हैं और परिवार नहीं संभल रहा है, तो पूरा बिहार कैसे संभालेंगे। उन्होंने कहा कि माई-बहन योजना लाने वाले लोगों को माई-बहन का सम्मान करना भी नहीं आता। ज्ञात हो कि इससे पहले भी दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री मोदी की माता को अपशब्द और गाली-गलौज किया गया था। उस समय इन लोगों ने कहा था कि उस समय हमलोग मंच पर नहीं थे, कहकर पाला झाड़ दिया था। लेकिन अब तो हद हो गई है, तेजस्वी यादव की उपस्थिति में इस तरह प्रधानमंत्री जी को गाली-गलौज किया गया, यह शोभनीय नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि आने वाले समय में उनको बिहार की जनता से माफी मांगनी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पहले अपने भाभी को घर से निकाला, फिर भाई को, और अब तो पिता को अपनी किडनी देने वाली बहन का भी सम्मान घर में नहीं दे पा रहे हैं ।