रुद्र सेना ने किया अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ प्रदर्शन

Spread the love

विकासनगर(। विकासनगर में खुले अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ रुद्र सेना ने प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि स्पा सेंटरों की आड़ में कई जगह अनैतिक देह व्यापार चल रहा है। उन्होंने बाजार में रैली निकालकर प्रशासन से अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो रुद्र सेना सड़क पर उतकर आंदोलन तेज करेगी। गुरुवार को रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बाजार में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने रैली निकालकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। राकेश उत्तराखंडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में खुले कई अवैध स्पा सेंटरों में नैतिकता और सामाजिक मर्यादाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है। कहा कि विकासनगर जैसे शांत क्षेत्र में इस तरह के व्यवसाय समाज के लिए घातक हैं। रुद्र सेना समाज की अस्मिता की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर तैयार है। विकासनगर में स्पा सेंटरों की आड़ में हो रही गलत गतिविधियों को अब और नहीं चलने दिया जाएगा। प्रशासन अगर मौन रहा, तो सड़कों पर आंदोलन और तेज होगा। प्रदर्शनकारियों में रुद्र सेना के पदाधिकारी भीम सिंह, सुनील नेगी, प्रवीन फूल, आयुष पंडित, आर्यन चौहान, जगमोहन सैनी, पंकज, तरुण, महावीर चौहान, आजाद तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *