रुद्र सेना ने जुलूस निकाल नगर पालिका में किया प्रदर्शन

Spread the love

विकासनगर। जौनसार बावर के युवक के साथ मारपीट कर पत्थर से आंख फोड़कर गंभीर घायल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विकासनगर में गुरुवार को मामले को लेकर महौल गर्माया रहा। रुद्र सेना के कार्यकर्ताओं ने जहां डाकपत्थर तिराहे से लेकर नगर पालिका तक जुलूस निकाल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई, वहीं जौनसार-बावर के युवकों ने भी कोतवाल का घेराव कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। चेतावनी दी कि अगर 12 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और फड़-ठेली नहीं हटी तो शुक्रवार को विकासनगर बाजार बंद रख आंदोलन किया जाएगा। विदित है कि बीते बुधवार की देर शाम को विकासनगर बाजार में एक ठेली पर फल खरीदने के दौरान मोलभाव को लेकर हुए मामूली विवाद में फल खरीद रहे युवक नीटू चौहान पर पत्थर और लोहे के बाट से हमला कर ठेली वाले ने एक अन्य के साथ मिलकर उसकी आंख फोड़कर गंभीर घायल कर दिया था। जिसके लेकर लोगों ने बाजार में जाम लगाकर जमकर हंगामा किया था। जिस पर पुलिस को लाठियां भांजकर जाम को खुलवाना पड़ा। गुरुवार को भी इस मामले को लेकर विकासनगर में दिनभर माहौल गर्माया रहा। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने और बाजार में लग रही अवैध फड़ ठेली वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने से आक्रोशित रुद्र सेना के कार्यकर्ताओं ने संस्थापक राकेश उत्तराखंड के नेतृत्व में डाकपत्थर तिराहे से लेकर नगर पालिका तक जूलूस निकाल नगर पालिका में जमकर प्रदर्शन कर धरना दिया। तहसीलदार विकासनगर को सौंपे ज्ञापन में रुद्रसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाहरी प्रदेशों से बड़ी संख्या में आकर लोगों ने विकासनगर बाजार में ठेली फड़ लगा रखी है। जिनमें कई आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। जिनका न तो पुलिस ने कोई सत्यापन किया है और नहीं उनके बारे में कोई जानकारी है। रुद्रसेना ने आरोप लगाया है कि पालिका ने बेहिसाब लोगों को लाइसेंस जारी किए हैं। कहा कि कई स्थानीय लोगों ने भी अपने नाम पर ठेली फड़ के लाइसेंस लेकर बाहरी लोगों को अपने लाइसेंस देकर ठेलियां लगाई हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आपराधिक प्रवृति के लोग स्थानीय लोगों के साथ मारपीट, अभद्रता करने के साथ ही महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करना अपराध है। ऐसे में हाईवे स्थित विकासनगर बाजार में कैसे ठेली फड़ लगाए जा रहे हैं। कहा कि नगर पालिका सभी ठेली-फड़ बाजार से हटाकर इनके लिए कहीं अन्यत्र वैकल्पिक व्यवस्था करे और ऐसे लोगों को ही लाइसेंस दे जिनका आपराधिक रिकार्ड न हो। चेतावनी दी है कि यदि गुरुवार देर शाम तक समस्त ठेली फड़ विकासनगर बाजार से न हटे तो शुक्रवार को विकासनगर बाजार बंद कराएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *