17 मार्च से शुरू होगा गढ़वाल विवि में रूद्राक्ष फेस्ट
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय कला मंच की ओर से गढ़वाल विवि में रुद्राक्ष फेस्ट-2024 का फाइनल राउंड 17 मार्च से शुरू होगा। मंच की ओर से बीट्स एंड टोन्स फ्रॉम एवरी कॉर्नर ऑफ भारत थीम पर आयोजित फेस्ट का ऑडिशन 26 फरवरी को हुआ था। चयनित प्रतिभागी 17 से 19 मार्च तक फाइनल राउंड में अपना हुनर दिखाएंगे। कार्यक्रम आयोजक अमन काला ने बताया कि 17 और 18 मार्च को विवि के चौरास स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में फाइनल राउंड की नृत्य, गायन, कविता पाठ, रील्स, एंकरिंग, मॉडलिंग, फोटोग्राफी, डीबेट, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, रंगोली, थियेटर सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। फेस्ट के अंतिम दिन 19 मार्च को हरियाणवी गायक अजय हुड्डा प्रस्तुति देंगे। (एजेंसी)