जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जनपद की 01 नगर पालिका परिषद एवं 04 नगर पंचायतों में मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न होने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने सभी मतदाताओं एवं जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी ने अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ किया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का यह महान कार्य सभी के आपसी समन्वय व सहयोग से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जनपद की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के मतदाताओं द्वारा अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी का आभार किया। उन्होंने स्वीप टीम की सराहना करते हुए कि कहा कि टीम ने सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है। उत्तराखंड राज्य में 23 जनवरी को संपन्न हुए नागर निकाय स्थानीय निर्वाचन में रुद्रप्रयाग जिले का पोलिंग प्रतिशत कुल 71.15 के साथ सबसे अधिक रहा। जबकि जनपद की एक नगर पालिका परिषद व 04 नगर पंचायतों में हुए मतदान के लिए नगर पंचायत ऊखीमठ में सर्वाधिक 74.38 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पंचायत नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग में 69.79 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में 69.02 प्रतिशत, नगर पंचायत तिलवाडा में 70.22 प्रतिशत, नगर पंचायत गुप्तकाशी में 72.33 प्रतिशत के साथ निर्वाचन मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि सभी मतदान पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सील की गई है तथा मतदान पेटियों की सुरक्षा व्यवस्था तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस की निगरानी में रखी गई हैं।