संवाददाता, रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग नगर में आज यानि 27 से 31 मई तक बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। इस बीच सब्जी और दूध की दुकानें भी बंद रहेंगी। महज मेडिकल स्टोर को ही खुला रखा जाएगा। मुख्यालय में उद्योग व्यापार मंडल की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। न्यू बस अड्डे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल ने बताया कि सभी व्यापारियों के साथ चर्चा और सुझाव के बाद यह फैसला लिया गया है।27 से 31 मई तक सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। जबकि महज मेडिकल स्टोरों को ही खुला रखा जाएगा। बैठक में अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल के अलावा प्रदीप बगवाड़ी, माधो सिंह नेगी, महावीर भट्ट, राय सिंह बिष्ट, कलम सिंह रावत, कुलदीप कप्रवान, नरेंद्र बिष्ट, कांता नौटियाल, पदमेंद्र नेगी, अशोक चौधरी, हरि सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, पंकज खन्ना, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे। एक बजे से ही होने लगी दुकानें बंद : कर्णप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना बाद यहां हड़कंप मच गया। हालांकि यहां सुबह से बाजार बंद थे। लेकिन फल सब्जी सहित आवश्यक दुकानें खुली थी। जिनकों बाद में बंद कर दिया गया।