कुविवि 6 ए साइट महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में रुद्रपुर बना विजेता
काशीपुर।बाजपुर रोड स्थित एससीजी आईएमटी में दो दिवसीय कुविवि अंतर महाविद्यालय 6 ए साइड महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में रुद्रपुर महाविद्यालय की टीम विजेता रही। आयोजक सचिव पवन कुमार बख्शी ने बताया कि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में डीएसबी केंपस नैनीताल, एमबीपीजी हल्द्वानी, राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर और एससी गुड़िया आईएमटी सहित कुल चार टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मैच नैनीताल और आईएमटी के बीच खेला गया। इसमें नैनीताल की टीम विजयी रही। अगला मैच रुद्रपुर और हल्द्वानी के बीच खेला गया। इसमें रुद्रपुर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 55 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए हल्द्वानी की टीम 51 रन पर आउट हो गई। अगले मैच में हल्द्वानी ने नैनीताल की टीम को 30 रनों से हरा दिया। फाइनल मुकाबले में रुद्रपुर की टीम ने हल्द्वानी को 58 रनो से मात दी। रुद्रपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 128 रन बनाए, जबकि हल्द्वानी की टीम मात्र 80 रनों पर ही सिमट गई। मुख्य अतिथि कुविवि के क्रीड़ा अधिकारी ड़ नागेंद्र शर्मा ने ट्रफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। मैच के एम्पायर नवनीत राय और इरफान खान एवं स्कोरर प्रगति दुमका रहीं। वहां संस्थान के निदेशक डक्टर केवल कुमार, प्राचार्य यूजी डक्टर निमिषा अग्रवाल टीम मैनेजर राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह नेगी आदि थे। संचालन संयुक्त रूप से पंकज रावत एवं दीपक गुप्ता ने किया।