शौर्य सरना को इंटरनेट इन्फ्लुएंसर अवार्ड, रुद्रपुर गौरवान्वित

Spread the love

रुद्रपुर। डिजिटल इंडिया और इंटरनेट गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए रुद्रपुर के एलाइंस क्षेत्र निवासी छात्र शौर्य सरना ने राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में शौर्य सरना को प्रतिष्ठित ‘इंटरनेट इन्फ्लुएंसर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन के ओर से प्रदान किया गया। शौर्य सरना ने नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया में इंटर्न के रूप में कार्य करते हुए इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सुरक्षा और गवर्नेंस से जुड़े विषयों पर प्रभावी योगदान दिया है। इंटरनेट गवर्नेंस के क्षेत्र में शौर्य सरना की सक्रिय भूमिका रही है। उन्होंने ‘भाषांतर 2025’, ‘राइज ऑफ एफओएसएस’ व डब्लूएसआईएस की मल्टी-स्टेकहोल्डर बैठकों जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहभागिता की। उनकी कार्यकुशलता और समर्पण को देखते हुए एनआईएक्सआई की इम्पैक्ट रिपोर्ट में भी उन्हें विशेष स्थान दिया गया है। इसके अलावा, शौर्य सरना ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की डिजिटल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘डिजिटल गार्डियन फ्रेमवर्क’ पर शोध किया। जिसे मंत्रालय स्तर पर सराहना मिली। वर्तमान में वह यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर उनके परिवार, शुभचिंतकों और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है। शौर्य सरना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मेंटर समीर गहलोत के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *