रुद्रपुर()। रुद्रपुर में वर्ष 2024 की एक लूट की घटना में फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक व्यक्ति को जानबूझकर टक्कर मारकर उसकी जेब से नकदी और दुकान से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात लूट लिए थे। मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि राजकुमार पुत्र श्यामलाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर ने कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि 30 जनवरी 2024 की दोपहर वह सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर नैनीताल-दिल्ली मार्ग पर सुलभ शौचालय के सामने पहुंचे, तभी एक साइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसी दौरान उसके साथी ने उनकी जेब से करीब 35 हजार रुपये नकद और दुकान से जुड़े आवश्यक बिल व कागजात निकाल लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार युवकों को चिह्नित किया। घटना में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था, जिस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। रविवार को पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद से चौथे आरोपी आफताब पुत्र अफजल निवासी लाइन नंबर तीन वनभूलपुरा हल्द्वानी को दिल्ली के कबीर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से दिल्ली में रह रहा था। उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।