हल्द्वानी। रुद्रपुर में बेसुध अवस्था में मिली एक युवती की डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवती के शरीर पर नाखूनों की रगड़ जैसे निशान मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस के अनुसार रम्पुरा निवासी 21 वर्षीय रोशनी पुत्री महिपाल रुद्रपुर सिडकुल में नौकरी करती थी। गुरुवार को वह घर से ड्यूटी के लिए निकली थी। दोपहर में वह एक फॉर्म हाउस के बाहर बेसुध मिली। उसे एंबुलेंस की मदद से डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। यहां युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारणों की वजह सामने नहीं आ सकी है। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि मामले की सूचना रुद्रपुर पुलिस को दी गई है।