रूडी हमेशा मुस्कुराते रहते हैं, ऐसा सांसद ही आपको और मुझे भी ताकत देगा : नरेंद्र मोदी
पटना , प्रधानमंत्री नरेंद्र ने सरन हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में वोट मांगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस गर्मी में इतनी विशाल संख्या में आशीर्वाद देने आई बिहार के सारण की जनता-जनार्दन का मैं हृदय से आभारी हूं। आपका उत्साह बता रहा है कि केंद्र में लगातार तीसरी बार बीजेपी-एनडीए की सरकार बनने जा रही है।जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने राजीव प्रताप रूडी की जमकर तारीफ की , उन्होंने कहा कि रूडी के पास एक चीज है जो मेरे पास नहीं है। वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं, ऐसा सांसद ही आपको और मुझे भी ताकत देगा। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। आज विश्व में भारत की साख और धाक है। यह चुनाव देश की साख, प्रतिष्ठा और रुतबा बढ़ाने के लिए है। आज हर भारतीय को इस पर गर्व है।मोदी ने कहा कि आपने मुझे जिम्मेदारी दी है और मैं उस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभा रहा हूं और उसी ईमानदारी से मैं आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि मोदी आपका सेवक है, आपके सपने मेरे संकल्प हैं. मोदी आपका 24/7 सेवक है। 2047 के लिए यह 24/7 है, यह मोदी की गारंटी है। देश यह भी देख रहा है कि कांग्रेस ने जितना विकास 60 साल में नहीं किया, उससे ज्यादा विकास मोदी ने अपने 10 साल में किया है. ये मोदी ही हैं जिन्होंने गारंटी दी है कि कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा, गरीब के घर का चूल्हा जलता रहेगा. आज 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोला । उन्होंने कहा कि ये लोग जनता को मुंहफट समझते हैं. लेकिन जनता सब जानती है. कांग्रेस की सरकारों ने इतने दशकों तक गरीबों को पेट माह भरने दिया। गरीब और गरीब होते जा रहे थे, देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही थी और सरकार में बैठे लोग बिना शर्म के कहते थे कि उनके पास जादू की छड़ी है क्या। वो घोटाले कर अपना खजाना तो भर रहे थे, लेकिन गरीबों का पेट भरने की उन्हें कोई चिंता नहीं थी। राजद के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं उनसे कहता हूं कि वे अपने काम के लिए लोगों से वोट मांगें। जैसे राजद ने कितने अपहरण और हत्याएं करवाईं। उन्होंने यहां के उद्योग को कैसे बर्बाद कर दिया और कितने घोटाले किये। उन्हें अपने इन कामों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करना चाहिए और जनता से वोट मांगना चाहिए। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए काम को अपना बताकर वोट न मांगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडि गठबंधन के लोग इन दिनों मुंगेरीलाल सपने देख रहे हैं कि केंद्र में उनकी सरकार बनेगी। इन लोगों ने सोचा है कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे. क्या पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों से देश का भला होगा क्या।
०००