आपदा मद से स्वीत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें: रुहेला
उत्तरकाशी। नौगांव खंड कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम अभिषेक रुहेला ने क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं तथा स्वरोजगार से सम्बंधित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वीडीओ नौगांव को आपदा मद से स्वीत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बुधवार को नौगांव खंड कार्यालय का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने स्वयं सहायता समूहों की सीसीएल बैंक लिंकेज का कार्य तीन माह के भीतर पूर्ण करने की हिदायत वीडीओ को दी। वहीं ग्राम विकास अधिकारियों को गांव के भ्रमण का रोस्टर तैयार करने के साथ ही गांव में विकास योजनाओं और स्वरोजगार से सम्बंधित गतिविधियों को तेजी से संचालित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत स्वीत आवासों का निर्माण शीघ्र पूर्ण करें। जिन अभ्यर्थियों ने तय अवधि में निर्माण शुरू नही किया उन पर वसूली की कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने पंजिकाओं तथा अभिलेखों का भी अवलोकन किया और सूचना का अधिकार, सीएम हेल्पलाइन से सम्बंधित प्रकरणो के निस्तारण की भी पड़ताल की। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाय, ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण की पेंशन योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने की कार्यवाही भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी डीपीजोशी उपस्थित रहे।