रूर्बन मिशन के कार्यों को समय पर पूरा करें अधिकारी: डीएम
बागेश्वर। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन कलस्टर कौसानी योजना अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहें निर्माण कार्यो की जिलाधिकारी विनीत कुमार ने समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों को समय पर करें। योजनाओं में भूमि संबंधी मामले जल्द सुलझाएं। वकिास कार्य को गति देने का काम करें। विकास भवन सभागार में अधिशासी अभियंता ने डीएम को बताया कि उनके कार्यो में वन भूमि हस्तांतरण का मामला आ रहा है, जो जिलाधिकारी अल्मोड़ को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांतरण के संबंध में जिलाधिकारी अल्मोंडा से वार्ता करने की बात कही। जिलाधिकारी ने जल संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्योरा मांगा। सहायक अभियंता जलसंस्थान ने बताया कि विभाग को 43 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिसमें उनके द्वारा सात कलस्टरों मे वाटर सप्लाई हेतु पुराने लाईनो में कार्य किया गया है। लोनिवि के ईई ने बताया कि कार पार्किंग में कटिंग से संबंधित परेशानी आ रही है। जिलाधिकारी कौसानी में जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश सीएमओ को दिए। परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पंत ने अवगत कराया कि चयनित कलस्टर में 14 रेखीय विभागों को 5103.00 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है जिसमें कुल कन्वर्जेन्स फंड 3603.00 लाख हैं, तथा 1788.64 लाख कन्वर्जेन्स फंड व्यय किया गया है। जिसमें 15 करोड़ क्रिटिकल गैप फडिंग हेतु प्रेषित किया गया है, जिसमें से 450.00 करोड़ स्वीकृत हुआ है, जिसमे 378.06 लाख व्यय किया जा चुका है। इसके साथ ही 545 स्वीकृत कार्यो मे से 476 कार्य पूर्ण किये जा चुके है तथा 30 कार्य गतिमान है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या आदि मौजूद रहे।