शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चलाएं जागरूकता अभियान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए महापौर शैंलेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अधिकारी समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाते रहें। इस दौरान गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
नगर निगम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने वालों पर नजर रखने के लिए कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों के माध्यम से ऐसे लोगों को चिह्रित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही लोगों को कूड़ा गाड़ी में ही कचरा डालने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। सीवर ट्रीटमेंट से संबंधित कार्यों को बेहतर रूप देने के लिए नियमित रूप से नालों व सीवेज लाइनों की सफाई होनी अति आवश्यक है। सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति में सुधार करें। नियमित सफाई का ध्यान रखें। उन्हें टैक्स व्यवस्था को भी बेहतर व पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व ध्वजारोहण को समयबद्ध तरीके से संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा, सहायक नगर आयुक्त अजय अस्टवाल, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, सफ़ाई निरीक्षक परमित चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *