19 से शुरू होगी रन भुला-रन भुली दौड़
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर से सटे रावत गांव में 19 और 20 अक्तूबर को रन भुला-रन भुली दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आस-पास के 13 गांवों के करीब 350 से अधिक ग्रामीण भाग लेंगे। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि विजेताओं को इनाम और धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच भी की जाएगी। त्रियंबक फाउंडेशन के संस्थापक गोर्की चंदोला, सदस्य गौरव चंदोला ने इसकी जानकारी दी है।