राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ रन फर यूनिटी दौड़
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राजकीय महाविद्यालय जखोली में रन फर यूनिटी एकता दौड़ समेत कई प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। साथ ही छात्रों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली। वहीं एसपी आयुष अग्रवाल ने पुलिस लाइन रतूडा में पुलिस बल राष्ट्र की एकता, अखण्डता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा जिला कार्यालय परिसर में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस दौरान लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को याद किया गया।
जखोली ब्लाक के राजकीय महाविद्यालय जखोली लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ड़ माधुरी ने छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाकर कहा कि लौह पुरुष पटेल ने महिलाओं और बच्चों के सम्मान की पुरजोर वकालत की है। और समाज उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी ड बबीत कुमार बिहान ने बताया कि सरदार पटेल ने मुसीबत व चुनौतियां लडकर कार्य किया है। साथ ही उन्होंने समाज की रियासतों को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य भी किया है। कहा कि देश की एकता में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। एकता दिवस छात्र छात्राओं को यूनिटी, जागरूकता वह आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है, इसलिए छात्र छात्राओं को सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर रन फार यूनिटी दौड के साथ ही निबंध व चित्रकला में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ड़ विकास शुक्ला, ड़ देवेश चंद्र, ड़ सुभाष कुमार, ड़ सुमित बिजल्वाण समेत कई शिक्षक व छात्र मौजूद थे।