18 जून को अगस्त्यमुनि में आयोजित होगी रन फॉर योगा मैराथन
19 जून को संगम तट पर आयोजित होगा योग का विशेष सत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को श्री केदारनाथ धाम में विशेष योग सत्र का आयोजन होगा। वहीं 18 जून को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से रन फॉर योगा मैराथन का आयोजन होगा। इसके अलावा 19 जून को संगम तट पर मंदाकिनी एवं अलकनंदा नदी की कलकल एवं सुंदर प्राकृतिक नजारों के बीच विशेष योग सत्र का अयोजन किया जाएगा।
जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, होम्योपैथी सहित शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित कर योग दिवस के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिससे हमारी योग विद्या एवं पद्धति की जानकारी आम जनमानस को दिए जाने के साथ ही उन्हें दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। जनपद में विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित कार्यक्रमों में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को जरूर शामिल किया जाए। ताकि सीधे तौर पर हर घर में योग को अपनाने का संदेश पहुंच सके। आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रघुवीर सिंह पाल ने बताया कि शासन की ओर से 21 जून को योग दिवस के मौके पर एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम श्री केदारनाथ धाम में करवाने के निर्देश हैं, जबकि मुख्य कार्यक्रम गुलाबराय मैदान, रुद्रप्रयाग में होगा। दोनों ही कार्यक्रम सुबह साढ़े छ: बजे से शुरू किए जाएंगे। वहीं 18 जून को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान के समीप से रन फॉर योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा और 19 जून को संगम घाट पर एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जाना है। यह दोनों कार्यक्रम भी सुबह साढ़े 06 बजे से शुरू होंगे। सभी कार्यक्रमों में पंजीकरण की कोई बाध्यता नहीं है, कोई भी स्वेच्छा से कार्यक्रम में भाग ले सकता है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल गुसांई, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी डिमरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट, डीपीआरओ प्रेम सिंह रावत, एसएचओ रुद्रप्रयाग राजेंद्र सिंह, संजय सिंह मेहरा सहित अन्य मौजूद रहे।