सीएम आश्वासन पर अखोड़ी में अध्यापकों की मांग को चल रहा अनशन समाप्त
नई टिहरी। बीते 1 सितंबर से जिले के अखोड़ी जीआईसी में अध्यापकों की मांग को लेकर आंदोलनरत अभिभावकों ने सीएम के आश्वासन के बाद आंदोलन के साथ ही अनशन समाप्त कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने अनशन पर बैठे अभिभावकों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया है। जीआईसी अखोड़ी में धरने पर बैठे अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घणाता और कुलदीप चौहान ने 11 सितंबर से अनशन शुरू कर दिया था। जिस पर टिहरी में सीएम के आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने अखोड़ी जीआईसी में अध्यापकों की नियुक्ति की मांग के साथ ही आंदोलन अभिभावकों की मांग से सीएम को अवगत कराया। सीएम ने मंच से अध्यापकों को जल्दी ही भेजने का भरोसा दिलाते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष को अनशन समाप्त करवाने की जिम्मेदारी दी। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, प्रमुख बसुमति घनाता व अखोड़ी के जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनरत अभिभावकों को जूस पिलाकर अनशन व आंदोलन को समाप्त करवाते हुये सीएम के अध्यापकों को जल्दी ही भेजने का संदेश सुनाया।