रुपयों से भरा पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी
चम्पावत। चम्पावत के जीआईसी चौक के पास दुकान चलाने वाले एक व्यापारी ने ईमानदारी की मिशाल कायम की है। भैरवा तिराहे के पास होटल चलाने वाले लोहाघाट निवासी गणेश माहरा ने बताया कि शनिवार को जीआईसी चौक के पास उनका पर्स गिर गया। लोहाघाट पहुंचने पर उन्हें पर्स गिरने का पता चला। पर्स में 18 हजार रुपये सहित जरूरी दस्तावेज थे। इस दौरान जीआईसी के पास दुकान चलाने वाले गणेश सिंह ने उनसे संपर्क किया कि एक पर्स गिरा मिला है। चम्पावत वापस लौटने पर पहचान बताने के बाद उन्हें पर्स दे दिया गया। गणेश सिंह की ईमानदारी की लोगों ने सराहना की है।