रुपयों से भरा पर्स लौटाया
चम्पावत। लोहाघाट नगर के दो युवाओं ने ईमानदारी का परिचय देते हुए कोटला निवासी जगदीश गिरी का रुपयों से भरा पर्स पुलिस की मदद से लौटाया। प्रभारी एसओ देवेंद्र मेहता ने बताया कि मंगलवार को नगर की निजी वाहन पार्किग के पास से नगर के संजय कुमार और विलियम सिंह को एक पर्स गिरा हुआ मिला। जिसे दोनों ने थाना पुलिस को सौंपा गया। एसओ मेहता ने बताया कि एक काले रंग के पर्स में 3 हजार 574 रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, फोटो थे। थाने में तैनात एसआई हरीश प्रसाद ने पर्स के वास्तविक स्वामी जगदीश गिरी पुत्र उत्तम गिरी निवासी कोटला लोहाघाट का पता लगाकर उन्हें थाने में बुलाया पर्स दिया। पर्स मिलने पर जगदीश ने पुलिस के साथ संजय और विलियम का आभार जताया।