जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कफोलस्यूं विकास समिति के तत्वावधान में आगामी 16 फरवरी से कैरम प्रतियोगिता शुरू होगी। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रतियोगिता के संयोजक हेमंत मोहन बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता अगरोड़ा में 16 फरवरी से ग्रामीण कैरम प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को तीन हजार, उप विजेता टीम को एक हजार की राशि ईनाम में दी जाएगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीमों को 15 फरवरी तक पंजीकरण करना होगा।