ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच ने प.दीनदयाल नवानी को किया याद

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार: ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से समाज सेवी प. दीनदयाल नवानी की 11 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सदस्यों ने समाज सेवा के लिए दीनदयाल नवानी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सरस्वती त्रिलोक पुस्तकालय देवी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने बताया कि प.दीनदयाल नवानी ने सदैव सामाजिक हितों को लेकर कार्य किया। गरीब व असहाय परिवारों की मदद के लिए दिया गया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद नवानी ने गांव में रहकर जनता की सेवा की। यहीं कारण था कि वह 12 वर्ष तक निर्विरोध प्रधान भी रहे। इस दौरान सदस्यों की ओर से काव्यगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसके उपरांत सदस्यों ने स्मृति वाटिका में पहुंचकर आम, अमरूद, चीकू सहित अन्य प्रजाति के पौधों का रोण किया। अभियान के दौरान आमजन को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर महासचिव जनार्दन प्रसाद ध्यानी, डॉ.विनोद सामंत, राकेश चंद्र लखेड़ा, अनसूया प्रसाद डंगलवा, चंद्र प्रकाश नैथानी, दिनेश ध्यानी, शिव प्रकाश कुकरेती, विजय लखेड़ा, सत्यप्रकाश थपलियाल, हरी सिंह भंडारी, राकेश मोहन, जगदीश प्रसाद भारद्वाज, प्रभाकर ध्यानी, एसएन नौटियाल, पीएल खंतवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *