कोटद्वार-पौड़ी

वायरल बुखार से ढाबखाल क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
विकासखंड रिखणीखाल के ढाबखाल क्षेत्र के ग्रामीणों में वायरल बुखार से भयभीत है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या एवं बदलते मौसम से फैलने वाले कोरोना से मिलते जुलते लक्षण वाले वायरल बुखार से लोगों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों में आशंका बनी हुई है कि कहीं यह भी कोरोना वायरस का संकेत तो नहीं है।
इसी आशंका को लेकर क्षेत्र का एक प्रतिनिधि मंडल राजकीय चिकित्सालय ढाबखाल में चिकित्सकों से मिला। अस्पताल में तैनात सुभाष चंद्र कोटनाला ने जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि यहां तैनात डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम आइसोलेशन में है। जिसकी जानकारी विभाग को पूर्व में ही दे दी गई है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज वैक्सीन उपलब्ध होने एवं उच्चधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश मिलते ही जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया जायेगा। सुभाष कोटनाला ने कोविड-19 के बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें। बहुत जरूरी होने पर मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे। उन्होंने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने तथा बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। श्री कोटनाला ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के लक्षण नजर आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच कराये। प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्र पंचायत सदस्य घेड़ी चंद्रकला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उनेरी मंजीता देवी, प्रधान ग्राम सभा उनेरी शोभा देवी, प्रधान ग्राम सभा घेड़ी रविंद्र कुमार आदि शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मी सुभाष कोटनाला को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!