जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत ढाबखाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
ढाबखाल में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों ने पेजयल, सड़क सहित विभिन्न 11 शिकायतें दर्ज कराई, जिसमें से दस का मौके पर निराकरण किया गया। जबकि, शेष समस्याओं के निराकरण के लिए आधिकारियों को निर्देश दिए गए। शिविर की अध्यक्षता कर रहे वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र नेगी ने लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के माध्यम से शासन-प्रशासन जनता के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान कर रहा है, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी नवीन मैंदोला ने कहा कि विभागीय स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को न केवल विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। बल्कि, पात्र लाभार्थियों को तत्काल लाभ भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उनका समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविर में कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, आयुष (आयुर्वेदिक एवं यूनानी), समाज कल्याण, पंचायतीराज, खाद्य पूर्ति, राजस्व विभाग सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सुनील कोटनाला, कनिष्ठ उप प्रमुख रिखणीखाल निशा रावत, खंड विकास अधिकारी देवेश पंत, सहायक खंड विकास अधिकारी पीसी असवाल, रोशन नेगी, निक्की आदि मौजूद रहे।