ग्रामीण बोले, विभाग ने बदला सड़क का समरेखण
चमोली। ग्रामीणों ने सैंजी -लगा -मैकोट – डुमक -कलगोंठ मोटर मार्ग के समरेखण को बदले जाने का विरोध करते हुये आन्दोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व स्वीत सैंजी-लगा-मैकोट-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग का समरेखण ग्रामीणों से बिना वार्ता के बदला गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पूरे इलाके में इसका विरोध किया जा रहा है। ग्रामीयाों ने कहा कि यदि पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार अविलंब मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू न किया गया तो विरोध प्रदर्शन और आन्दोलन किया जायेगा।