ग्राम्य सचिव ने ब्रांडिंग, मार्केटिंग पर जोर देने के दिए निर्देश

Spread the love

पिथौरागढ़()। धारचूला ब्लॉक में ग्रामोत्थान परियोजना के तहत बायर सेलर मीट व कार्यशाला का आयोजन हुआ। सोमवार को ग्राम्य विकास सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल व सीडीओ डॉ.दीपक सैनी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। सचिव धीराज ने कहा कि आत्मनिर्भरता व स्वरोज़गार को बढ़ावा देने के लिए समेकित कृषि प्रणाली अत्यंत आवश्यक है। पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान, मधुमक्खी पालन व स्थानीय उत्पाद प्रसंस्करण को पारंपरिक खेती से जोड़कर आय बढ़ाने पर जोर दिया। ब्रांडिंग, मार्केटिंग व मार्केट लिंकिंग की दिशा में तेजी लाने की बात कही। होमस्टे संचालकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के आदेश दिए। हस्तशिल्प, ऐपन कला, जैविक अनाज, पर्वतीय चाय, हस्तनिर्मित उत्पाद व पारंपरिक व्यंजन के स्टाल भी लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *