बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल।
बड़कोट और चौरास क्षेत्र में ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य डा. प्रताप भंडारी ने कहा किं बंदरों का आतंक होने के कारण क्षेत्रीय ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने कहा कि विगत दो-तीन वर्षों से लगातार बंदरों का आतंक बना हुआ है। शिकायत के बावजूद वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय वनाधिकारी को पत्र भेजकर जल्द जंगली बंदरों को पकड़ने की मांग की है। कहा कि क्षेत्र में लोगों द्वारा मेहनत कर खेतों में उगायी जा रही साग-सब्जियों को बंदर नुकसान पहुंचा रहे है, साथ ही घरों के अंदर घुसकर सामान ला रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से जल्द बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।