वैगनर चीफ की विमान हादसे में मौत, डीएनए रिपोर्ट आने के बाद रूस ने की मारे जाने की पुष्टि
मास्को, एजेंसी। रूस के बागी वैगनर चीफ प्रिगोजिन की मौत के बाद उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें वह उड़ान के दौरान एक प्लेन के कै्रश होने की बात कर रहे हैं। साथ ही प्रिगोजिन कहते हैं कि वह रूस से झूठ बोलने की बजाय मरना पसंद करेंगे। 29 अप्रैल को उनका एक इंटरव्यू लिया था। इसकी एक क्लिप में प्रिगोजिन कहते हैं- रूस तबाह होने की कगार पर है।