रूसी नागरिकों का वाहन पहाड़ी से टकराया, हादसा टला
चमोली : बदरीनाथ से दर्शन कर ऋषिकेश वापस लौट रहा रूसी नागरिकों का वाहन जोशीमठ नगर से 13 किलोमीटर आगे हेलंग में पहाड़ी से टकरा गया। इस दुर्घटना में वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना दोपहर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की है। इंस्पेक्टर जोशीमठ राकेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि सभी विदेशी नागरिक सुरक्षित है। बताया कि रूसी नागरिकों का यह दल बदरीनाथ से दर्शन कर ऋषिकेश के लिए वापस लौट रहा था। हेलंग के निकट वाहन का ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाहन पहाड़ी से टकरा गया। बताया कि जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा। बताया कि पुलिस ने दूसरे वाहन की व्यवस्था कर सभी विदेशी नागरिकों को ऋ़षिकेश के लिए रवाना कर दिया है। (एजेंसी)