स्वाणी फुल्यारी प्रतियोगिता में आरवी जुयाल ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल : फूलदेई संचालन समिति श्रीनगर गढ़वाल के तत्वावधान में आयोजित बाल पर्व फूलदेई/ फूल संग्राद महोत्सव का समापन लोकगीत व लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ। मौके पर चेतना नौटियाल की स्मृति में आयोजित गायन प्रतियोगिता, राजकुमारी मल्ल की स्मृति में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता और भागीरथी देवी गिरी की स्मृति में आयोजित स्वाणी फुल्यारी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आदिति स्मृति न्यास में आयोजित समारोह में लोक नृत्य व लोक गायन की प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के 14 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: जीजीआईसी श्रीनगर, किड वल्र्ड स्कूल श्रीकोट गंगानाली व सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर ने प्राप्त किया। इसके अलावा लोक गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कान्वेंट स्कूल श्रीनगर, द्वितीय स्थान रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर व तृतीय स्थान शैमफोर्ड पब्लिक स्कूल नकोट विल्वकेदार ने प्राप्त किया। स्वाणी फुल्यारी प्रतियोगिता में कान्वेंट स्कूल की आरवी जुयाल ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर की अंबिका ने द्वितीय एवं शिवानी ने तृतीय तथा काव्या ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर उभरती गायिका वसुधा गौतम व शालिनी बहुगुणा ने लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज श्रीकोट श्रीनगर के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ की लोक संस्कृति पर आधारित इस आयोजन के माध्यम से नई पीढ़ी अपनी संस्कृति के संरक्षण में आगे आई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिति न्यास के प्रमुख गिरीश पैन्यूली व संचालन वीरेंद्र रतूड़ी ने किया। आयोजन में नरेश नौटियाल, अनूप बहुगुणा, प्रदीप मल्ल, दिनेश रूडोला, कार्तिकेय बहुगुणा, महेश गिरी, प्रदीप अंथवाल, दुर्गेश भट्ट, मुकेश काला, कमलेश जोशी आदि ने सहयोग प्रदान किया। (एजेंसी)