सादगी से मनाई जाएगी पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती
बागेश्वर। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती को इस साल सादगी के साथ मनाया जाएगा। जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में 10 सितंबर को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्रालय और राज्य सरकार से जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराए जाने पर विशेष जोर दिया गया। जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में पंत जयंती की तैयारी बैठक हुई। इसमें कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। तय हुआ कि गुरुवार को सुबह नौ बजे लोनिवि तिराहे पर स्थित पंडित पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस स्थल की सफाई, रंग रोगन और प्रतिमा के सुद्ड़ीकरण की जिम्मेदारी लोनिवि के ईई को सौंपी गई। ईओ नगरपालिका को भी सफाई में योगदान देने के निर्देश दिए गए। समारोह में सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था पंत जयंती समारोह के सह संयोजक नरेंद्र खेतवाल करेंगे। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन चौक बाजार में किया जाएगा। यहां स्थित पंडित पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। इससे पूर्व नौ सितबंर को पंत जयंती की पूर्व संध्या पर तहसील सभागार में काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। डीएम ने ईओ को चौक बाजार के आयोजन स्थल की सफाई और बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को नौ सितंबर को जिला व ब्लॉक स्तर पर जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन निबंध, कविता व पेंटिंग प्रतियोगिता कराने को कहा। जिसका विषय पंत के जीवन परिचय और वृतांत को लेकर होगा। पंत जयंती पर प्रतियोगिताओं के विजेता बचचों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यालय और नगर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान और पौधरोपण कार्यक्रम करने को भी कहा। कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिगं, मास्क और सेनेटाइजेशन का अनिवार्य रूप से प्रयोग और कार्यक्रम स्थलों को भी पूरी तरह से सेनेटाइज करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, सीडीओ डीडी पंत, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, डीएफओ बीएस साही, सीओ महेश जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी मौजूद रहे।