जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा कोटद्वार द्वारा करवाचौथ साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में श्वेता अग्रवाल, ज्योति माहेश्वरी, रेनू अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्षा ऊषा अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये। प्रथम वर्ग में श्वेता अग्रवाल, शिखा गर्ग, निधि अग्रवाल, द्वितीय वर्ग में ज्योति महेश्वरी, ममता, बीना अग्रवाल, नीलम जिंदल, तृतीय वर्ग में रेनू अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, मधु अग्रवाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोनिका, वरिष्ठ सलाहकार प्रतिभा गुप्ता, महामंत्री शोभा, कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल आदि मौजूद रहे।