बनबसा के चंदनी गांव निवासी सात वर्षीय बच्ची को रविवार देर शाम सांप ने काट लिया। आनन फानन में
परिजन उसे संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर ले गए, जहां बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्ची के शव को परिजन
अपने साथ ले गए। ग्राम प्रधान अनिल प्रसाद ने बताया कि चंदनी गांव के शंकर राम की सात वर्षीय पुत्री राखी रविवार
अपने घर में मौजूद थी। उसी दौरान घर के भीतर घुसे जहरीले सांप ने राखी को डंस लिया। बच्ची के चीखने के बाद
परिजनों को जब सर्पदंश का पता चला तो कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन बच्ची को टनकपुर अस्पताल
लाए मगर तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। परिजन बच्ची के शव को लेकर वापस चले गए। डॉ. आफताब आलम ने
बताया कि जहरीले सांप के काटने से बच्ची की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। परिजनों ने बच्ची का
पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक
राखी शिशु मंदिर में पढ़ती थी। उसके पिता शंकर राम रोडवेज चालक हैं।