सभी बैंकों और विभागों को स्वरोजगार अवसर बढ़ाने के निर्देश
चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने सभी बैंकों और विभागों को स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने आपस में समन्वय बना कर कार्य करने को कहा है। ये निर्देश उन्होंने डीएलआरसी की बैठक में अधिकारियों को दिए। गुरुवार को चम्पावत कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने डीएलआरसी की बैठक की समीक्षा की। उन्होंने विभागों और बैंकों की लंबित योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। लीड बैंक अधिकारी एसी जोशी ने बताया कि सीएम स्वरोजगार योजना में अब तक 254 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। पीएमईजीपी में 125 लोगों को लोन दे दिया गया है। एनआरएलएम से 402 लोगों को लाभ दिया गया है। स्वनिधि योजना के तहत 232, शहरी आवास योजना व वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना में सात-सात और होम स्टे में तीन आवेदन स्वीकृत हुए हैं। 1224 दुग्ध उत्पादकों को केसीसी का लाभ दिया गया है। बेहतर कार्य करने पर शाखा प्रबंधक ममता रावत, नरेंद्र कुमार, सीकेएस एठानी, अमोल वासे, चंद्रशेखर तिवारी, जनार्दन चिलकोटी, मनोहर भंडारी और केएन शर्मा को सम्मानित किया। बैठक में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, पीडी हेमंती गुंज्याल, एपीडी विम्मी जोशी, आरसेटी निदेश आरपी टम्टा, उद्योग महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग, सीएओ राजेंद्र उप्रेती, सीवीओ डॉ. वीएस जंगपांगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट मौजूद रहीं।