सभी शिक्षण संस्थान पतलोट में खोलने पर प्रधान और बीडीसी सदस्य खफा
नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के दर्जनों गांवों के प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने डीएम को पत्र सौंपकर सभी शिक्षण संस्थान पतलोट में ही खोलने पर नाराजगी जताते हुए आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने प्रशासन पर ब्लॉक के अन्य गांवों के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। शनिवार को प्रधानों के शिष्टमंडल ने डीएम को बताया कि पतलोट मे डिग्री कॉलेज, आर्दश स्कूल, अंग्रेजी माध्यम और इंटर कॉलेज समेत सरकारी कार्यालय एक ही जगह पर संचालित हैं। जबकि पतलोट ब्लॉक के अन्य गांवों से काफी दूर है। इससे अन्य गांवों के बच्चों को उच्च शिक्षा और इंग्लिश मिडियम में पढ़ाई के लिये कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पंचायत प्रतिनिधियों ने उक्त स्कूलों को ब्लाक के मध्य गांव पैटना, भीड़ापानी, नाई व ओखलकांडा से संचालित करने की मांग की। ताकि ब्लॉक के सभी क्षेत्रों का समुचित ढंग से विकास व शिक्षा का स्तर बढ़ सके। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बिना पंचायत प्रतिनिधिओं को सूचित किये पतलोट में सभी शिक्षण संस्थानों का संचालन किया जा रहा। इस पर प्रधानों को आपत्ति है। शिष्टमंडल में प्रधान महेश रैकुनी, तारी देवी, चंदन बिष्ट, गणेश ठठोला, बलदेव बर्गली, संजय बर्गली, कमल बोहरा, सुनील कुमार, तुलसी देवी, प्रताप पडियार, दिनेश नगदली, कमला देवी, ललित कुमार, भवानी शर्मा, लीला देवी व बीडीसी सदस्य पूनम चौहान, अनिल कुमार, रश्मि खनवाल, अनीता नयाल आदि रहीं।