सब्जी की रेट लिस्ट चस्पा करने की मांग की
नई टिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र में सब्जियों के बढ़ते दामों के कारण आम लोग महंगी सब्जी खरदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। लोगों द्वारा सब्जी की दुकानों में सब्जी की रेट लिस्ट चस्पा करने की मांग की गई है। लेकिन न तो प्रशासन और न ही सब्जी विक्रेता इस ओर ध्यान देने तैयार है। बढ़ते सब्जी की कीमतों के कारण आम जन को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। प्रतापनगर क्षेत्र में टमाटर 80 किलो, पत्ता गोभी 60,प्याज 50, लौकी, आलू 40, भिंडी 50 रुपये किलो. की दर से बिक रही है। ग्रामीण उम्मेद सिंह, धाम सिंह, विक्रम सिंह, मुकंदी लाल, सुंदरलाल आदि का कहना क्षेत्र के लोग सब्जियों को ऊंचे दामों पर खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से बढ़ते सब्जी पर रोक लगाने तथा दुकानों में सब्जी के रेट लिस्ट चस्पा करने की मांग की है।