सचिन बने विहिप के जिला सह मंत्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विश्व हिंदू परिषद की ओर से सचिन नेगी को जिला सहमंत्री नियुक्त किया गया है। जानकारी देते हुए जिला मंत्री जितेंद्र बेबनी ने बताया कि सचिन नेगी पिछले कई वर्षों स्२ो लगातार संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं। उनकी मेहनत व ईमानदारी को देखते हुए उन्हें जिला सहमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है।