सचिन पायलट समर्थक विधायकों से पूछताछ के लिए होटल पहुंची टीम

Spread the love

जयपुर। राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच तावडू स्थित आइटीसी ग्रैंड भारत होटल में ठहरे पायलट समर्थक विधायकों से पूछताछ करने के लिए स्पेशल अपरेशन ग्रुप की टीम पहुंच गई है। इस बीच होटल के बाहर एसओजी की टीम को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया है। इससे पहले शुक्रवार दोपहर बाद होटल की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई थी। जागरण संवाददाता के मुताबिक, दोनों जगहों पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे हैं। बताया जा रहा कि राजस्थान की एसओजी टीम यहां रुके दो विधायकों से पूछताछ के लिए आयी है। दोनों विधायकों पर राजस्थान में सत्तासीन कांग्रेसी की सरकार गिराने के लिए विधायकों को करोड़ों की रकम देने का लालच देकर साजिश रचने का आरोप है।यहां पर बता दें कि राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने विधायकों की खरीद फरोख्त के जरिए राजस्थान की चुनी हुई अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश के आरोपों में 2 और मामले शुक्रवार को दर्ज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *