सचिन पायलट ने बताई पत्नी से तलाक की बात; इस बार भिवाड़ी में घर का जिक्र नहीं, जयपुर में खरीदा फ्लैट
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। पालयट अभी टोंक सीट से विधायक हैं। सचिन पायलट ने इस बार के हलफनामे में पत्नी सारा पायलट से तलाक का खुलासा किया है। इससे पहले तक दोनों के अलग-अलग रहने की खबरें आती थीं, लेकिन कभी की आधिकारिक रूप से तलाक का एलान दोनों की ओर से नहीं किया गया है। सचिन ने दोनों बच्चों का जिक्र जरूर किया है। जबकि, 2018 के चुनाव में दिए हलफनामे में उन्होंने पत्नी और दोनों बच्चों का जिक्र किया था।
2018 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक सचिन पायलट के पास 6.43 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। जो अब बढ़कर 7.39 करोड़ रुपये हो गई है। 2018 के चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट के नाम पर 1.50 करोड़ रुपये की चल और 2.21 करोड़ की अचल संपत्ति थी। वहीं पत्नी सारा पायलट के नाम पर 1.21 करोड़ की अचल और 1.33 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी। वहीं, एक बेटे के नाम पर 13,68,000 रुपये और दूसरे के नाम पर 2,59,000 की चल संपत्ति थी। इस तरह से सचिन पालयट ने 2,99,75,000 रुपये की कुल चल संपत्ति बताई थी। वहीं, 3,43,64,000 रुपये की कुल अचल संपत्ति बताई थी।
इस बार पायलट ने अपने नाम पर 5.71 करोड़ रुपये की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। वहीं, एक बेटे के नाम पर 20.18 लाख और दूसरे बेटे के नाम पर 6.34 लाख रुपये की चल संपत्ति बताई है। पिछली बार की तरह इस बार भी बेटों के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है। वहीं, पत्नी के बारे में हलफनामे में कोई जिक्र नहीं है। इस तरह उन्होंने 5.98 करोड़ रुपये की चल और 1.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है।
पायलट ने 2018 के हलफनामे में भिवाड़ी में घर होने का जिक्र किया था। उस हलफनामे में पायलट ने बताया था कि उनका भिवाड़ी के अरावली विहार में घर है। जिसे उन्होंने 2010 में 14.72 लाख में खरीदा था। इसकी कीमत उस वक्त 19 लाख बताई गई थी। इस बार हलफनामे में इस घर का जिक्र नहीं है। वहीं, इस बार के हलफनामे में पायलट ने जयपुर में एक 435.72 स्क्वॉयर फीट का फ्लैट होने की बात कही है। जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थिति यह फ्लैट 2021 में 30 लाख रुपये में खरीदा गया। इस वक्त इसकी कीमत 36 लाख बताई गई है। इसके साथ ही उन्होंने मेरठ में खेती की जमीन होने का भी जिक्र किया है। इसका मौजूदा बाजार मूल्य 89.12 लाख बताया गया है।
सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी हैं। सारा के भाई उमर अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। सचिन और सारा पायलट ने विदेश में पढ़ाई के दौरान करीब आए थे। इसके बाद जनवरी 2004 में दोनों ने शादी कर ली थी। 2018 में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान सारा अपने दोनों बेटों के साथ पहुंचीं थीं।