फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर, इस मशहूर अभिनेता का 71 साल की उम्र में निधन

Spread the love

चेन्नई ,0साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने मलयालम अभिनेता और सुपरस्टार प्रेम नजीर के बेटे शानवास का निधन हो गया है। वह काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। सोमवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से मलयालम सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशंसक और फिल्म जगत से जुड़े लोग उन्हें याद कर रहे हैं।
शानवास का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रेम नजीर मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक माने जाते थे। शानवास ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मों में कदम रखा और खुद को एक अच्छे अभिनेता के रूप में साबित किया। उन्होंने 1981 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘प्रेमगीथंगल से की, जिसमें उन्होंने ‘अजित की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने लगातार कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। 1982 में उन्होंने ‘आशाÓ में ‘बोबन का किरदार निभाया और उसी साल ‘कोरिथारिचा नाल, ‘माइलानजी, ‘गानम, ‘इवान ओरु सिम्हमÓ, और ‘इरत्तिमधुरमÓ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया। 1983 में ‘आधिपत्यम, ‘रथिलायम, ‘न्यायमूर्ति राजा, ‘माझा नीलावु, ‘ई युगम, ‘नमस्ते मैडम, ‘प्रथिंजÓ, ‘प्रसन्नम गुरुतारम, ‘मनियाराÓ और ‘मौन रागमÓ जैसी फिल्मों में उनकी सक्रियता रही।पनी सादगी भरी अदाकारी से प्रभावित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *